सोनाहातू। रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ थाना परिसर में तीन दिवसीय एक हजार आठ गौरी शंकर एवं मारूति नंदन हनुमत महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान का उद्घाटन एसपी आनंद प्रकाश , विधायक सविता महतो, एएसपी अभियान पुरूषोत्तम कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक पास्काल टोप्पो बीडीओ कीकु महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर,नारियल फोड़कर व दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन के बाद करकरी नदी घाट से जल भरकर कलश यात्रा निकाली गई व मंदिर मे स्थापना के साथ तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । एसपी, विधायक आदि भी कलशयात्रा मे शामिल हुए व पदयात्रा के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बने भब्य मंदिर में शिव पार्वती व हनुमंत देव का प्राणप्रतिष्ठा से रविवार से शुरू होकर मंगलवार को महाशिवरात्रि को प्राण प्रतिष्ठा,हवन, पूर्णाहुति शिव बारात सह भंडारा का आयोजन के साथ समापन किया जाएगा । वहीं एसपी श्री आनंद प्रकाश ने बताया की ईचागढ़ थाना परिसर मे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अच्छा मंदिर का निर्माण हुआ है । इससे जनता और पुलिस के संबंध मजबुती को दर्शाता है । उन्होंने कहा की कलश यात्रा मे ग्रामीण बालाओं का अच्छी खासी उपस्थिति अपने आप मे मिसाल है । वहीं विधायक ने कहा की इस तरह का आयोजन थाना परिसर मे होना बहुत ही अच्छी बात है । जनता ओर पुलिस दोनों के सहयोग से बनाया गया भव्य मंदिर तारीफ के काबिल है । मौके पर समिति के द्वारा तैयार आयोजन का विधायक के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, चांडिल प्रभारी शंभू शरण, तिरुलडीह प्रभारी राकेश मुंडा, चौका प्रभारी धर्मराज कुमार, नीमडीह प्रभारी अमित गुप्ता, कपाली प्रभारी सतीश कुमार, एसआई विनय कुमार सिंह, शैलेन्द्र टुडू, भीसी भोक्ता, एएसआई राजेंद्र तिवारी नारायण साह, मनिंदर सिंह धनंजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, मुखिया पंचानन पातर, पंसस अनिल कुमार सिंह, विधायक के भाई संजय महतो, गुप्तेश्वर महतो, अमित सिन्हा, नकुल धोष, सहित सैकड़ों अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।