FeaturedUttar pradesh

एसपी ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री रोकने को लेकर दिया निर्देश

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक ऑपरेशन प्रहार के तहत दोषियो के खिलाफ हो रही कार्यवाही

हाथरस। हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी “ऑपरेशन प्रहार” के तहत हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालो लोगो पर लगातार वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही चौकी प्रभारी हल्का प्रभारी बीट आरक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना संकलित कर अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा इस अभियान में ग्राम चौकीदारों ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियो से भी सहायता लेकर गांव मोहल्लों के विषय मे अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो लोगो के बारे में जानकारी कर अविलंब कार्यवाही की जा रही है साथ ही जनपद में संचालित जनसंवाद सैल के माध्यम से भी गांवो कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके इसी क्रम में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके गांवो मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रही है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना दें कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी साथ ही आमजन को कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने हेतु अवगत कराया जा रहा है तथा बेवजह घर से बिल्कुल न निकले सभी मास्क का नियमित प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करें

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button