FeaturedJamshedpurJharkhand
एसएससी ने किया छः पुलिस अफसरों का तबादला
जमशेदपुर । जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने छः पुलिस अफसर का तबादला किया है। इसके तहत विनाश टुडू को परिचारी प्रवर यातायात से हटाकर सुरक्षा प्रभारी जमशेदपुर कोड बनाया गया है। हरमन तिग्गा को मुसाबनी अंचल निरीक्षक के पद से हटकर जादूगोड़ा अंचल निरीक्षक और अनिल कुमार नायक को बहरागोड़ा अंचल निरीक्षक के पद से हटकर धालभूमगढ़ अंचल निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद कुशवाहा को सुंदरनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है और कुमार इंद्रेश को गालूडीह का थाना प्रभारी बनाया गया है। कर्मपाल भगत को मानगो यातायात थाना प्रभारी से हटाकर पटमदा थाना प्रभारी बनाया गया है ।