FeaturedJamshedpurJharkhand

एमवे इंडिया ने की हैल्दी वाली दिवाली अभियान की पेशकश

जमशेदुपर। सर्वांगीण स्वास्थ्य अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य व स्वच्छता को घर के अंदर, बाहर तथा चारों ओर प्राथमिकता देने के अपने प्रयास के अनुरूप एमवे इंडिया ने एमवे ग्राहकों के लिए पूरे क्षेत्र में स्वस्थ रहने व खाना पकाने, सौंदर्य व घरेलू स्वच्छता पर सत्र आयोजित करके उत्सव की खुशी बढ़ाने के लिए हैल्दी वाली दिवाली् अभियान प्रस्तुत की है। एमवे इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, ईस्ट एंड वेस्ट, चंद्र भूषण चक्रवर्ती ने कहा स्वस्थ चयन प्रोत्साहित करने के लिए एमवे ने एमवे क्वीन कुकवेयर रेंज का उपयोग करते हुए एमवे के न्यूट्रीलाइट ऑल प्लांट प्रोटीन से बनाने में भी आसान स्वस्थ स्वादिष्ट व्यंजनों की पाक-कला के सत्र आयोजित किए। घरेलू स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्वच्छ और चमचमाते घर के लिए संवादमूलक सत्रों ने लोगों को अंतिम पलों में सफाई की समस्याओं को दूर करने में मदद की। डिजिटलीकरण की लहर को आत्मसात करते हुए एमवे ने इन उपक्रमों को आभासी रूप देकर उपभोक्ताओं के बड़े समूह को जागरूक बनाने के लिए उनका विस्तार किया है।

Related Articles

Back to top button