FeaturedJamshedpurJharkhand

एबीएम रोटरेक्ट क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम;जमशेदपुर

जमशेदपुर। गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के रोटरेक्ट क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर क्वीज, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस्ट की पूर्व अध्यक्षा जयंती दत्त ने अपने संबोधन में रोटरेक्ट क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी आज की ताकत है । आज जितने भी अविष्कार होते हैं, वह सब युवा पीढ़ी की नई सोच से होते हैं। युवा पीढ़ी की नई सोच एवं नई शिक्षा के माध्यम से नए भारत का जन्म होता है । एक ऐसा भारत जिसमें हम सभी अपने जीवन को आसान बना सकते हैं। कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता में त्रिया दास, मधुलिका कुमारी एवं प्रियंका कुमारी क्विज प्रतियोगिता में मधुलिका कुमारी, राजीव प्रधान व सुप्रिया तथा भाषण प्रतियोगिता में मधुलिका कुमारी, मनीला हेमब्रम एवं श्रेया श्रीवास्तव को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रोटरेक्ट क्लव के कोऑर्डिनेटर डॉ आर के चौधरी ने आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब के सदस्यों ने कोविड-19 के दौरान काफी महत्वपूर्ण कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मेजर डॉक्टर बीबी भूइयां ने किया। कार्यक्रम का संचालन कशिश कुमारी ने किया। <

इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों में नैंसी कुमारी, वैशाली श्रीवास्तव, विकास कुमार, विवेक कुमार एवं मनीष कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर बीपी महारथा, डॉक्टर जेपी नारायण, डा. डी. द्विवेदी, डॉ एस के झा, डॉक्टर श्वेता भारती, डा. अमरेश कुमार, लक्ष्मी कुमारी, आरपी चौधरी, पीके भुइयां, आरसी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button