एनसीसी बटालियन झारखंड एवं एन आई एस मीडिया ब्लड डोनेशन में 178 रक्त संग्रह

जमशेदपुर (बिष्टुपुर) 37 एन सी सी बटालियन झारखंड और एन आई एस मीडिया के बैनर तले होस्ट एंड डिजिटल पार्टनर के रूप में जमशेदपुर हेल्थ साइट के द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कुल 178 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि 37 एन सी सी बटालियन झारखंड कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल्य एवं समाज सेविका पूर्वी घोष ने दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर सीओ कर्नल संजय शांडिल्य ने बेहतर आयोजन के लिए एन आई एस मीडिया और जमशेदपुर हेल्थ साइट को साधुवाद दीया, इस रक्तदान शिविर का नेतृत्व एन आई एस मीडिया के अध्यक्ष चंदन डे, सचिव सुब्रतो चक्रवर्ती , एन आई एस सदस्य शुभेंदु मुखर्जी , इंदु पात्रा, अरिजीत सरकार ,चंद्रनाथ सरकार , सूर्य प्रताप सिंह राठौर , शिल्पी चक्रवर्ती, प्रेमी एंथोनी एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश, कर्नल दीपक कुमार , ट्रेनिंग कर्नल रणधीर कुमार , मेजर जीवी दंगल , ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार बचित्तर सिंह इत्यादि का इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।