एनएच-33 सड़क गड्ढे में तब्दील, मौत को दे रही दावत
रौशन पांडेय
जमशेदपुर. टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़क पर बने गड्ढे मौत को दावत दे रही है। सड़क की खोदाई करके उसका रिपेयरिंग नहीं कराया गया है, बल्कि उसे छोड़ दिया गया है। लोगों पता नहीं चलता है कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। एनएच 33 पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच सड़क की मरम्मत कार्य एनएचएआई ने नहीं किया। साथ ही डिमना चौक से बालिगुमा तक सड़क काफी खराब बना हुआ है। पारडीह चौक से लेकर डिमना चौक के बीच में किसी तरह का काम नहीं किया गया। बड़े-बड़े गड्ढे कर छोड़ दिया गया है। सर्विस रोड बनाने के नाम पर दुकान और प्रतिष्ठान और सोसाइटी के सामने खुदाई का काम करके छोड़ दिया गया है। बालिगुमा की मेडिकल की छात्रा भी सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी थी। लोगों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनानी है तो काटे हुए गड्ढे को भरकर पुराने रोड का सुदृढ़ीकरण कर दिया जाये, ताकि आने-जाने में लोगों को परेशानी न हो और कम से कम दुर्घटना हो। सड़क पर बने गड्ढे के साथ धूल भी उड़ रही है, जिससे आवागमन करने वाले लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल उड़ने से बाइक और स्कूटी वाले लोग काफी परेशान है, क्योंकि ट्रक-टेलर वाले तो अपना गाड़ी लेकर चल बनते है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। बालिगुमा से लेकर पारडीह तक सड़क खराब होने से कितनी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। उनकी गिनती करना मुश्किल हो गया है।