FeaturedJamshedpur
		
	
	
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने अंतरराज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए



पोटका;एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल द्वारा आज पोटका प्रखंड अंतर्गत अंतरराज्यीय चेकपोस्ट रसुनचोपा एवं अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिसबल को सख्त निर्देश दिए कि आगंतुकों का कोविड जांच अवश्य करें। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों तथा संभावित तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि चेक पोस्ट पर कोविड जांच के उपरांत ही आगंतुकों को जिले में प्रवेश दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर रखी जा सके। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने प्रतिनियुक्त कर्मियों से खुद की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

				


