एचसीएल का राखा माइन्स खोलने के नाम पर रैयतों का जमीन भी चली गई नौकरी भी गई और बेघर भी हो गए
एचसीएल प्रबंधन ने रैयतों के साथ किया धोखाबाजी : विधायक रामदास सोरेन जादूगोड़ा: झामुमो मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत झामुमो मुर्गागूटू पंचायत कमेटी के तत्वधान HCL/RCP राखा माइन्स कार्यालय का मुख्य द्वार के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए। धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन ने कहा एचसीएल प्रबंधन ने राखा माइन्स खोलने के लिए दर्जनों लोगों का जमीन लेकर पुर्ण रुप से भुमीहीन बनाया था। आज वैसे लोग दर दर भटक रहे हैं। भुखमरी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि रैयतों का जमीन भी चला गया नौकरी भी और घर दुवार भी चला गया। आज रोड पर भटक रहे हैं। श्री सोरेन ने कहा इस बात को यहां के लोगों एवं यहां के रैयतदारों ने मेरे संज्ञान में दिया। हमने विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के अध्यक्ष होने के नाते अपने समिति से स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विधानसभा समिति द्वारा पाया गया कि रुआम गांव के कई लोगों का जमीन एचसीएल प्रबंधन द्वारा लिया गया। कई लोगों का घर - दुवार तक चला गया। पुराना जो रुवाम गांव था गांव को ही उजाड़ दिया गया। विधायक रामदास सोरेन ने कहा उसके एवज में कई लोगों को यहां एचसीएल के राखा माइंस में नौकरी भी दिया गया। उन्होंने कहा अच्छी बात है लेकिन जब यह राखा माइंस 2075 से 2080 के बीच में खुला और 2000 में यह कंपनी बंद भी हो गया । तब यहां के कार्यरत सभी मजदूरों को बीआरएस देना पड़ा। तब यहां के रैयातदारों को जो यहां से विस्थापित हुए हैं। वैसे लोगों को नौकरी एवं जमीन दोनों से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का जो प्रबंधन है यहां के लोगों के साथ यहां के झारखंडिओं के साथ यहां के रैयतों के साथ धोखाबाजी करने का काम किया। विधायक रामदास सोरेन ने कहा विगत 2019 में राखा माइन्स को शुरू करने के लिए भूमि पूजन भी किया गया था। जिसमें करोड़ों रुपया खर्च गया था। पर अब तक माइंस नहीं खुला। जब माइंस खोलना ही नहीं था तो भूमि पूजन करने का क्या जरूरत था। भुमी पुजन करने का मतलब क्या है। जिस दिन से भूमि पूजन किया जाता है उसके दूसरे दिन से काम शुरू किया जाता है यही नियम है जो मुझे मालूम है। लेकिन आज 3 साल से ज्यादा हो चुका है और भाजपा के लोग कान में तेल डाल कर चुपचाप सोया है। भूमि पूजन के समय भाजपा का ही सरकार था। आज क्यों चुप है, माइंस खोलने के लिए भाजपा क्यों नहीं आवाज उठा रहा है। क्योंकि भाजपा का तो मनसा ही था कि भूमि पूजन के नाम से यहां के लोगों को बेवकूफ बनाना था। और चुनाव में वोट लेना था और उन्होंने एमपी चुनाव में अपना मकसद पूरा किया। धरना में उपस्थित जनों को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कान्हु सामांत पूर्व जिला पार्षद बाघराय मार्डी जिला परिषद सदस्य लखी मार्डी विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत पूर्व जिला सचिव लालटु महतो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन काजल डॉन हरमोहन महतो समेत कई झामुमो नेताओं ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन ने किया। इस मौके पर मुखिया बॉबी मार्डी उप मुखिया राम नगीना सिंह ग्राम प्रधान जगदीश गोप अरविंद भकत छोटू सेन जगत मार्डी चित्तौ सिंह मनोरंजन महतो पूर्व प्रखंड सचिव साधु चरण मुर्मू झामुमो नेता संजीवन पातर सुनील किस्कू मास्टर लोबीन सबर महिला नेत्री नियोति भकत समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।