FeaturedJamshedpurJharkhandNational

एग्रिको पूजा समिति के मंडप निर्माण कार्य का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया विधिवत भूमिपूजन, मौजूद रहे समिति के सदस्यगण

जमशेदपुर। एग्रीको पूजा समिति के तत्वावधान में होने वाले दुर्गापूजा उत्सव को लेकर मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के द्वारा भव्य मंडप बनाने हेतु मंत्रोच्चार एवं पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। इस दौरान एग्रिको क्लब हाउस मैदान में पूजा समिति के तमाम सदस्यगण मौजूद रहे। इस बार दुर्गा पूजा में मंडप बनाने के लिए कोंटाई (पश्चिम बंगाल) के 30 उत्कृष्ट कारीगरों की एक बड़ी टीम जमशेदपुर आई है। इस पंडाल का बजट बारह लाख रुपए का है। साथ ही, माता दुर्गा की एक आकर्षक प्रतिमा के लिए पश्चिम बंगाल स्थित बेल्दा के कारीगरों से भी संपर्क साधा गया है। जिसकी लागत लगभग एक लाख तीस हजार रुपए है l समिति की ओर बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां लगने वाला मेला एवं विद्युत सज्जा मुख्य आकर्षण होगा।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के मुख्य सचिव भूपेंद्र सिंह भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, संजय सिंह, अभिनाश आइच, अभिषेख डे, सोलिल मुखर्जी,पुटू दा, निकेत सिंह, अमन सिंह, लखविंदर सिंह, अजय सिंह, जयशंकर सिंह, अनिल पांडे, बाला दुबे, अरुण कुमार, प्रोसेनजीत बनर्जी, रवि कुमार, जे पी शर्मा, जे बेहरा,विशाल .महतो राणा सिंह,गोपाल सिंह, सुनील आहूजा, अरविन्द प्रसाद, शुभम, शैंकी एवं पूरी कार्यकारिणी तथा पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button