FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्सिस म्यूचुअल फंड की धनबाद में खुली नई शाखा

धनबाद। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते फंड हाउस में से एक एक्सिस म्यूचुअल फंड (एएमएफ) ने झारखंड के धनबाद में अपनी नवीनतम शाखा के उद्घाटन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह विस्तार धनबाद क्षेत्र के साथ-साथ देवघर और दुमका जैसे निकटवर्ती क्षेत्रों में लोगों के लिए निवेश के अवसरों और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ाने के प्रति एक्सिस म्यूचुअल फंड की प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक्सिस म्यूचुअल फंड की यह नई शाखा 211, दूसरी मंजिल, श्रीराम प्लाजा, बैंक मोर, धनबाद 826001 में स्थित है। इसका उद्घाटन आकाश कुमार, सर्कल सर्कल हैड, एक्सिस बैंक लिमिटेड और रोहित मट्टू, नेशनल हैड-रिटेल सेल्स, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने किया। इस मौके पर एक्सिस एएमसी के चीफ बिजनेस ऑफिसर राघव अयंगर ने कहा कि एक्सिस म्यूचुअल फंड सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अपने भागीदारों और निवेशकों को सोच-समझकर बेहतर निर्णय लेने के लिए आवश्यक सही प्रकार की सेवाओं तक पहुंच के साथ सशक्त बनाने की यात्रा पर है। यह पहल देश भर में निवेशकों के लिए वित्तीय अवसरों का विस्तार करने और म्यूचुअल फंड में निवेशकों की व्यापक भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए फंड हाउस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। एक्सिस म्यूचुअल फंड के निवेश उत्पादों और सेवाओं की व्यापक रेंज धनबाद में निवेशकों को अपने निवेश संबंधी निर्णय करने में सहजता से मदद प्रदान करने और इस दिशा में उनका व्यक्तिगत मार्गदर्शन करने के उद्देश्य के साथ डिजाइन किया गया है।

Related Articles

Back to top button