FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उप विकास आयुक्त ने डुमरिया प्रखंड मुख्यालय में की बैठक, पंचायत भ्रमण कर योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

जमशेदपुर । डुमरिया प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक सह क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड में चल रहे विभिन्न प्रकार की योजना यथा मनरेगा, आवास, 15वें वित्त आयोग इत्यादि की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि आगामी 12 जुलाई से 14 जुलाई तक _लोगों को जोड़ो गड्ढा खोदो_ अभियान चलाया जाएगा जिसमें जितने भी गड्ढे खुदाई का काम बचा है इस अभियान में उसको पूर्ण कर लेना है ज्ञातव्य हो कि इस प्रखंड अंतर्गत बिरसा आम बागवानी योजना फेज टू के तहत कुल 200 एकड़ क्षेत्रफल में बागवानी हेतु स्थल का चयन किया गया है जिसमें उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि कम से कम 25% प्रति पंचायत 5 एकड़ क्षेत्र में मॉडल स्कीम के रूप में काम करना है। सभी बागवानी में सीपीटी, TCB, जिंदा घेरान, जलकुंड इत्यादि का काम ससमय पूर्ण हो जाए।
समीक्षा बैठक के पश्चात उप विकास आयुक्त के द्वारा पंचायत में चल रहे मनरेगा एवं आवास की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया जिसकी विवरणी निम्नलिखित है।
1:- सचिन कुमार सिंकु के जमीन पर आम बागवानी
2:- ग्राम निश्चितपुर में कविराज सुंडी के जमीन पर आम बागवानी
3:-ग्राम पंचायत कुमड़ाशोल में दामोदर टूडू, पुदगी टूडू, बैधनाथ टूडू, जानूम मुर्मू एवं कल्याण मुर्मू के जमीन पर 5 एकड़ आम बागवानी। इस योजना में उप विकास आयुक्त के द्वारा दो कुआं दो डोभा, सीपीटी, टीसीबी, जिंदा घेरान, जलकुंड एवं नाडेप के निर्माण हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही ईचाडीह में रघुनाथ सोरेन, कुमड़ाशोल गांव में सुधांशु शेखर साहू, पूरी रानी साव के आवास का निरीक्षण किया गया तथा उन्हें जल्द से जल्द आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायत), प्रखंड समन्वयक (आवास), सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सभी पंचायत सचिव सभी रोजगार सेवक उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button