उप विकास आयुक्त ने चाकुलिया में बागवानी की योजना का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य प्रगति पर जताया संतोष
प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर;उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने चाकुलिया प्रखंड में विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर ‘घेरान लगाएं पौधा बचाएं’ अभियान में प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मालकुंडी और माटियाबांधी पंचायत में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना में ली गयी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया।
कार्य प्रगति पर उप विकास आयुक्त ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि 4 दिवसीय अभियान के समाप्ति तक सभी चिन्हित स्थलों में घेरान लगाने का अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें ताकि ससमय पौधारोपण का कार्य शुरू करते हुए 30 जुलाई तक पूर्ण किया जा सके।
पंचायतों के भ्रमण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी कर्मियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिले प्रखंड के लक्ष्य को पूरा करने और अपने पंचायतों में क्रियान्वित अन्य विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला स्तर से विकास कार्यों में दैनिक प्रगति का सघन अनुश्रवण किया जा रहा, किसी भी प्रकार से कोई कर्मी लापरवाही नहीं बरतें जिससे प्रखंड के लिए निर्धारित लक्ष्य को तय समय मे प्राप्त नहीं किया जा सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, बीपीओ लीला सोलंकी, जेई हरो प्रसाद महतो, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।