FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics

सेवा समर्पण ही आजसू की पहचान है विचारधारा से प्रभावित युवाओं का स्वागत है – सहिस

ललन झा के अगुवाई में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करती है आजसू - कन्हैया सिंह


जमशेदपुर; रविवार को सुबह 11 बजे आजसू पार्टी द्वारा ट्राफिक कलोनी बागबेड़ा जमशेदपुर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमे आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव ललन झा जी के अगुआई में अभिषेक यादव, अमन सिंह, विकास चंद्रवंशी, सूरज रजक और विकास यादव के नेतृत्व में आजसू पार्टी का दामन थामा जो पूर्व में झामुमो पार्टी में आस्था रखते थे सभी ने एक साथ झामुमो छोड़ कर पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी के नीति सिद्धांतो से अवगत कराते हुए पार्टी संविधान की शपथ दिलाई गई ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कन्हैया सिंह ने बताया की झारखंड के युवा जाग चुके है और राज्य के मुखिया के जुमलो से परेशान होकर आजसू के तरफ अपना रुझान बढ़ाया है और पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो और पूर्व मंत्री सह कोल्हान क्षेत्र के लोकप्रिय नेता रामचंद्र सहिस जी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए उनके विचारो से अवगत होते हुए पार्टी के विचार धारा के साथ जुड़ने का संकल्प लिया है इसके लिए आप सभी युवा साथियों को बधाई देते है ।


कार्यक्रम में बतौर अतिथि पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बताया की राज्य की दिशा और गति देने के लिए युवाओं को आगे आना होगा और इस राज्य के समुचित विकास और युवाओं के रोजगार के साथ साथ क्षेत्र की मूल भूत सुविधा के साथ आपको संघर्ष करना होगा और आपके संघर्ष से जब क्षेत्र का विकास होगा , जब इस राज्य का विकास होगा तो लोग आपको सम्मान की नजरो से देखने शुरू करने लगेंगे और आजसू पार्टी इन्ही विषयो को लेकर चर्चा करती है

की राज्य के वर्तमान सरकार अपने वायदों को भूल चुकी है और हर दिन युवाओं को ठगने का कार्य करती है , आजसू युवाओं को राजनीतिक संगठन है और उन्हे एक ऐसा प्लेटफ्राम है जहा पर कुछ सीखने समझने और करने का अवसर मिलता है इसलिए आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है आपके आने से निश्चित ही पार्टी मजबूत होगी ।


अन्य वक्ताओं में जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, अरूप मल्लिक, ललन झा, हेमंत पाठक, संजय करुआ, कामेश्वर प्रसाद, साहेब बागती, स्वरूप मल्लिक, ओमप्रकाश बनर्जी समेत अन्य ने अपना विचार रखा और पार्टी की सदस्यता लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दिए
पार्टी में शामिल होने वाले मुख्य रूप से अभिषेक यादव, अमन सिंह, विकास चंद्रवंशी, सूरज रजक, विकास यादव, मोनू यादव, आकाश पांडेय, सूरज सिंह, सुभम पांडेय, रवि प्रसाद, अश्विनी, प्रभाकर कुमार, सन्नी, सूरज सिंह, मृत्युंजय सिंह, गुलशन कुमार, नरेंद्र दास, राहुल चौबे, जस्सी सिंधु, जय मारडी, शिवम यादव, कौशिक कुमार, भारत यादव, अनुराग दुबे, रोहित भगत, विशाल यादव, हर्ष यादव, मनोज यादव, चंदन यादव, समीर कुमार, ब्रोकन, आयुष कुमार, राहुल यादव, जीतू यादव, पीयूष ठाकुर, राहुल कुमार यादव, सोनू यादव, विकास यादव, सौरव सिंह, शिव यादव, सुमंत यादव, आयुष कुमार, नीतीश यादव, दिलीप ठाकुर, सोनू यादव, विवेक सिंह, राजीव ठाकुर, देवेंद्र राव, समेत सैकड़ों लोग आजसू पार्टी की सदस्यता लिए ।

Related Articles

Back to top button