उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा समग्र शिक्षा, शिक्षा विभाग, केजीबीवी एवं एमडीएम की समीक्षा की गई, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Digisath कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन क्लासेस नहीं लेने वाले 320 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा, शिक्षा विभाग, केजीबीवी एवं एमडीएम से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में Digisath, विद्यार्थियों के पारगमन, जर्जर स्कूली भवन तथा विद्यालयों में विधुतीकरण आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
Digisath ऑनलाइन क्लासेस की समीक्षा के क्रम में 320 वैसे विद्यालय जिनके द्वारा अभी तक ऑनलाइन क्लासेस नही लिया जा रहा है उनके प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद करने का निदेश दिया गया ।
शहरी क्षेत्र में अवस्थित दो सरकारी विद्यालय में जुस्को द्वारा विद्युतीकरण कराने हेतु सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । साथ ही जर्जर भवन होने के कारण यदि कोई विद्यालय भवनहीन हो गया है तो उसकी सूची उपलब्ध कराना है ताकि dmft योजना से विद्यालय भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा सके। विद्यालयों में शत प्रतिशत पारगमन (transition) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । वैसे विद्यालय जिनमें वर्ग 5 से 6 में एवं वर्ग 8 से 9 में 100 % पारगमन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । निजी विद्यालयों के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी। UDISE अपडेट का कार्य 30 तारीख तक किया जाना है इसके पूर्व सभी विद्यालय पारगमन सुनिश्चित करेंगे।
ससमय कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एस.डी तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, सहायक अभियंता सकील गनी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रमोद जायसवाल, एमआईएस प्रभारी राजेश कुमार, केजीबीवी से बिंदु झा, एसीपी व एआरपी आदि समाहरणालय सभागार से तथा प्रखंड के बीईईओ, बीपीओ, केजीबीवी वार्डन, बीआरपी, सीआरपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए ।