FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ईद में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति को लेकर जारी किए संयुक्तादेश

29 जोनल दण्डाधिकारी एवं 36 पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति, 02 मई से 04 मई के प्रात: तक कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष


जमशेदपुर। ईद-उल-फितर त्योहार के दौरान पूरे जिले में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन द्वारा जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिनियुक्ति का संयुक्तादेश जारी किया गया है । इस साल ईद-उल-फितर पर्व चांद दृष्टिगोचर होने पर संभवत: 02-03 मई को मनाया जाएगा । इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र के वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। प्रतिनियुक्त किए गए 29 जोनल दण्डाधिकारी एवं 36 पुलिस पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से सतर्क रहने तथा असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर निगरानी रखने का निदेश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने जैसी परिस्थिति में अविलंब नियंत्रण कक्ष में सूचना प्रेषित करने का निदेश दिया गया है । जिला नियंत्रण 02 मई से 04 मई के प्रात: तक कार्यरत रहेगा । जिले के प्रबुद्ध नागरिकों एवं आम जनों से भी विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग की अपील की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ऐसे में अपुष्ट खबरों को आगे नहीं बढ़ायें, किसी भी तरह के अफवाह एवं भ्रामक खबरों को जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में जरूर लायें। जिलेवासी किसी भी तरह की सूचना प्रेषित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में 8987510050, 0657-2440111 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button