FeaturedJamshedpurJharkhandPolitics

उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव आगामी रविवार को अखिलेश दुबे टीम ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की

 


जमशेदपुर के उत्तर प्रदेश संघ का चुनाव आगामी रविवार यानी 23 जुलाई कों होना है, जिसमे अखिलेश दुबे टीम ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है, इन्होने वर्तमान कमिटी पर संघ के पैसों के गबन का आरोप भी लगाया. बता दें की संघ के चुनाव मे कुल 11 पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाती है

जिसमे अध्यक्ष और महासचिव का पद भी शामिल है, वर्तमान समय मे 184 वोटर है जो अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे, इस चुनाव मे अखिलेश दुबे की टीम अपनी प्रबल दावेदारी कर रही है, एक वार्ता कों सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पूर्व से जो कमिटी चली आ रही है उनके द्वारा मेम्बरशिप अभियान तक नहीं चलाया जाता है


जिस कारण बड़ी संख्या मे लोग संघ से नहीं जुड़ पा रहे हैं, उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगों की बड़ी आबादी यहाँ निवास करती है और उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, साथ ही जमीन के खीरीद मामले मे उन्होंने आठ करोड़ के घोटाले का भी आरोप वर्तमान कमिटी पर लगाया है,

उन्होंने कहा की अगर उनकी कमिटी चुनाव जीत कर आती है तो संघ से भ्रष्टाचार कों दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कुल के संचालन कों बेहतर करेंगे, साथ ही समाज के लोगों कों एकजुट करते हुए आगे बढ़ने का कार्य उनकी टीम करेंगी.

Related Articles

Back to top button