FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों ने बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन किया

जमशेदपुर। उत्क्रमित एवं प्रोजेक्ट स्कूलों मे नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने बकाये वेतन और D A कि मांग कों लेकर जिला शिक्षा विभाग मे प्रदर्शन किया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से अविलम्ब बकाये वेतन भुगतान कि मांग उठाई। इन्होने कहा कि विगत वर्ष मई के महीने मे इनकी नियुक्ति कि गई थी और उसके बाद तक़रीबन चार से पांच माहबका वेतन और एरियर शिक्षकों कों नहीं मिला है। बताया कि यह समस्या केवल इसी जिले मे है, जबकि बाकि सभी जिलों मे सभी के वेतन का भुगतान किया जा चूका है। शिक्षकों ने मांग उठाई है कि जल्द से जल्द तमाम नवनियुक्त शिक्षकों के बकाये वेतन का भुगतान विभाग करें।
				
