उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायत पारूलिया, कुईलीसुता एवं माटीगोड़ा हुए सम्मानित
जमशेदपुर। प्रखंड के 19 पंचायतों मे से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पंचायतों को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिव, बागवानी सखी, जेएसएलपीएस, ग्राम रोजगार सेवकों को सम्बाधित करते हुए कहा कि सर्वेश्रेष्ट उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों में पारूलिया को प्रथम, कुईलीसुता को द्वतीया एवं माटीगोड़ा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उक्त पंचायतों में मनरेगा अधिनियम के सभी बिन्दुओं का पालन करते हुए मानव दिवस सृजन, आधार सिडींग,योजना पूर्णता आदि में सभी पंचायतों से बेहतर कार्य किया गया है। उन्होने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाएगा। बैठक में सभी पंचायतों का पंचायतवार समीक्षा की गई जिसमें सभी पंचायतों में डोभा, तालाब, कुॅआ आदि योजना लेने के लिए कहा गया। रोजगार सेवक को मजदूरों का डिमांड हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं अगले बैठक में लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 05 योजना संचालित किया जाना है। साथ ही मनरेगा के सभी बिन्दुओं पर समीक्षा किया गया। मानव दिवस पर पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं जिस पंचायत के मानवविस कम है उस पंचायत के पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण करने हेतु निदेश दिया गया। सभी बागवानी सखी / मित्र को बागवानी सखियों को जोड़ कर योजना में पिट खोदाई , घेरान, जलकुण्ड आदि ससमय करने को कहा गया।
15 वित्त आयोग कि समीक्षा की गई जिसमें दक्षिणी ईचड़ा के मुखिया से स्पष्टीकरण का जवाब मांगी गई कि किस परिस्थिति आप के द्वारा कहा गया कि पंचायत के योजना के बारे में जानकारी नहीं है। वही पंचायत वार समिक्षा की गई और ससमय सभी योजना को पुरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सभी पंचायत के मुखिया आदि उपस्थित थे।