ईडी, सीबीआई भाजपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है : सांसद गीता कोड़ा
कैग के रिपोर्ट से साबित हुआ, मोदी सरकार में नाक के नीचे हो रहा है घोटाले
द्वारका एक्सप्रेसवे सड़क की लागत 1 किलोमीटर में 250 करोड़ रूपया
चाईबासा : मानसून सत्र में कैश नियंत्रक और महालेखा प्रशिक्षक कैग की रिपोर्ट में मोदी सरकार में हुए घपला- घोटाले के खुलासे पर, आज कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर के निर्देश पर प्रेस वार्ता कार्यक्रम माननीय सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा के द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित प्रेस के बंधुओं को संबोधित करते हुए माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने केंद्र की भाजपा सरकार के नाक के नीचे हो रही भ्रष्टाचार पर अपनी बात रखी, माननीय सांसद ने कहा कि केंद्र की सरकार जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां ईडी और इनकम टैक्स के माध्यम से सरकारों को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है, सदन में विपक्षी सांसदों को बोलते नहीं दिया जाता है माइक बंद कर दिया जाता है, अब जब कैग का रिपोर्ट से भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है तो प्रधानमंत्री की चुप्पी साधे हुए हैं, प्रेस वार्ता कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास एवं जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा भी मौजूद थे।