FeaturedJamshedpurJharkhand

इस बार के वित्तीय बजट में सभी वर्गो का समुचित ख्याल रखा गया है : आजसू

जमशेदपुर । देश के आम बजट पर आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने प्रतिक्रिया दे बताया की ये वैश्विक महामारी से उभरते हुए देश का बजट स्ंतुलित और संयमित बजट है,एक तरफ दूसरे देशों के विकास दर 3.8 फीसदी है वही भारत का विकास दर 6.8फीसदी यह बताता है की भारत एक मजबूत और सशक्त भारत के रूप में उभरा है और इस बजट में दलित, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, किसानों के साथ साथ वंचितों के लिए लाभदायक बजट है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को परिभाषित विकास के भविष्य के एजेंडे को सबसे प्रभावशाली तरीके से बजट स्थापित कर आर्थिक विकास की नई पटकथा लिखी दी गई है जो दूरदर्शी सोच का परिचायक है ,

बजट देश के उज्ज्वल भविष्य और विकासोन्मुख बजट है :एल कन्हैया सिंह

देश के आम बजट पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रतिक्रिया दे कहा की इस बार का बजट देश के उज्ज्वल भविष्य और विकास के लिए है साथ ही युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष ध्यान रखा गया है इस बजट से देश में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे कुल मिलाकर लाभकारी बजट है,बजट में मध्यम वर्ग को राहत भरा है और इसका आगामी दिनों में सकारात्मक लाभ मिलने के संकेत है जो घरेलू और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था को परिभाषित विकास के एजेंडे को सबसे प्रभावशाली तरीके से रख अपनी मंशा देश के समक्ष अपनी मजबूत इरादे को दिखाया है इसके बावजूद डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया है

बजट में शिक्षा साक्षरता ,और स्वास्थ्य पर जोर : अप्पू तिवारी

आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया की इस बजट से आटो सेक्टर में नए रोजगार के अवसर मिलेगा ,समावेती विकास के साथ साथ देश की चाहत है वित्तीय बजट ,साथ ही मिडिल क्लास को टैक्स में छूट देकर उन्हें भी राहत देने का काम किया है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई योजनाएं लागू कर खुशी के अवसर दे दिए है बजट में महिलाओ को नया आयाम मिलेगा आयात और निर्यात के क्षेत्रों में राष्ट्रीय वित्तीय सुधार के संकेत है साथ ही आयकर में 7 लाख रुपए तक छूट दे साहसिक फैसला माध्यम वर्गीय परिवार के लिए संजीवनी के रूप में कार्य करेगा।

Related Articles

Back to top button