FeaturedJamshedpurJharkhandNational

इमारत ए शरिया के आठवें अमीर ए सरिया फैसल रहमानी का खिताब अच्छी बात है : राहुल जमील अहमद

जमशेदपुर। झारखंड उड़ीसा बंगाल के आठवें अमीर ए शरिया अहमद वली फैसल रहमानी का इंतिखाब किया जाना अच्छा प्रतिक है चुके अमेरिका की कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से आईटी करने के साथ उसी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर भी बने ऑपरेशन मैनेजमेंट के ओहदे पर रहते हुए दर्जनों ऑर्गनाइजेशन में अहम भूमिका भी निभाया चुके अहमद वली फैशन रहमानी एक प्रतिष्ठित अमरीकी संस्थान के डायरेक्टर और स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट भी रह चुके हैं उनके लावा उन्होंने ओरेकल डॉग पेसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक ब्रिटिश पैट्रोलियम और डिज्नी जैसे कंपनियों में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

पेशावाराना और प्रबंधन उनकी बातों से ही झलकती है उन्होंने इस्लामिक और अरबी मिस्र के कई अदारो से हासिल की है फैसल अमृता में कई वर्षों तक खिदमत करने के पश्चात मुंगेर आए और अपने वालिद मोहतरम के विरासत और रियासत के उत्तराधिकारी बनने के बाद जो अरबी इंग्लिश की समझ और दिनी दुनियावी तालिम में अच्छी पकड़ के साथ एक अच्छे योग्य प्रबंधन के लिए प्रसिद्ध है ही, मुंगेर खानकाह दरगाह वली रहमानी के पांचवें शहजादानशी के तौर पर ताजपोशी हुई और अब अमीर शरिया चुने गए। इस इंतिखाब से इमारत शरिया को दौर के मुकाबले में एक नई बल मिलेगा और हर टेक्नोलॉजी को समझने और समझाने का काम आम होगा इस मौके पर बज़्म उर्दू झारखंड के अध्यक्ष अल्हाज रुहुल जमील अहमद ने सभी का आभार जताया है और अहमद फैसल वाली रहमानी को दिली मुबारकबाद पेश की है।

Related Articles

Back to top button