इमामी हेल्दी एंड टेस्टी एडवांस सोया बड़ी ने अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए झारखंड में किया प्रवेश
जमशेदपुर: इमामी हेल्दी एंड टेस्टी एडवांस सोया चंक्स, जिसका उत्पादन एवं बिक्री इमामी एग्रोटेक लिमिटेड द्वारा किया जाता है, ने पिछले दो सालों में पश्चिम बंगाल में सफलता हासिल करने के बाद, अब बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बाजारों में कदम रखा है।
इमामी एग्रोटेक में सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट के वीपी प्रफुल्ल आंचलिया ने इस अवसर पर कहा, ‘हमने पश्चिम बंगाल के बाजार में प्रोसेस्ड फूड की इस श्रेणी में मार्च 2021 में प्रवेश किया था और महज दो वर्षों में एडवांस सोया चंक्स ने पांच फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। पश्चिम बंगाल में सोया बड़ी की सबसे ज्यादा खपत होती है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्यों में भी इस प्रोडक्ट के लिए काफी संभावनायें हैं। इन राज्यों में सोया बड़ी जैसे शाकाहारी हाई प्रोटीन प्रोडक्ट के लिए उपभोक्ताओं की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। पूरी तरह से ऑटोमेटेड आधुनिक फैक्ट्री में बनाया गया, हमारा ब्रांड एडवांस सोया चंक्स उपभोक्ता को पूर्ण रूप से पोषण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। इसमें प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, जिंक और डाइटरी फाइबर का अनूठा ‘5 का दम’ मौजूद है।’