EducationJamshedpurJharkhand

इनकैब केरला पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल में मंगलवार दिनांक 20 सितंबर 2022 को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन को विद्यालय की प्रिंसिपल डी सोनाली के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री शरद चंद्र, शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती लक्ष्मी उपस्थिति थी। विधालय की शिक्षिका शिखा ने प्रार्थना के बाद स्वागत भाषण दिया एवं अतिथियों का अभिवादन किया। विद्यालय के खेल शिक्षक द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री शरद चंद्र के द्वारा स्कूल छात्र नेता श्रेया सिन्हा और ड्यूटी स्कूल छात्र नेता अविनाश प्रताप सिंह को बैच पहनाकर पद से अलंकृत किया गया। आदरणीय मुख्य अतिथि श्री शरद चन्द्र ने बच्चों को अच्छा एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अच्छे पर्यावरण संसाधन के सही तरीके से इस्तेमाल की जानकारी प्रदान की l दशम वर्ग की छात्रा रेशमा परवीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button