इंडस्ट्रियल टाउन बने पर तीसरे मत का अधिकार भी मिलना चाहिए : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। इंडस्ट्रियल टाउन बने पर जनता को तीसरे मतदान का अधिकार भी मिले, उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने ह्युमपाइप मे आयोजित एक बैठक मे कही।उन्होने कहा कि इस दिशा मे सरकार को और टाटा स्टील को भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होने कहा कि टाटा स्टील को नागरिक सुविधा के क्षेत्र मे और बेहतर करने की जरुरत है। उन्होने कहा कि तीसरा मतदान का अधिकार नागरिक का संवेधानिक अधिकार है, इस अधिकार को लेकर शीघ्र ही संगठन के द्वारा जनता के बीच सघन अभियान चलाया जायेगा। बैठक मे झारखण्ड के महा लेखाकार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई, जिसमे झारखण्ड मे बड़े पैमाने पर छात्रवृति घोटाले होने सहित अन्य वित्तीय अनियमितता की पुष्टि की गयी है। संगठन ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुरे मामले की जाँच सीबीआई से कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी है। बैठक की अध्ययक्षता संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनीमा दास ने दिया। बैठक को सम्बोधित करने वालों मे मनोज मिश्रा के अलावे, सलावत महतो, किशोर वर्मा, डी एन शर्मा, अभिजीत चंदा, गुरमुख सिंह, आर सी प्रधान, हरदीप सिंह सिद्दू, ऋषि गुप्ता, सुभश्री दत्ता, रीना दास, अंजू देवी, रूबी देवी, सोमवारी, प्रीति कुमारी, संजू सोनानी सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।