आस्था के महा संगम में शिविर लगा सनातन उत्सव समिति ने किया सेवा बांटी चाय, बिस्कुट, और चिप्स – कुरकुरे
जमशेदपुर; शनिवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा दुमुहानी स्थित सवर्णरेखा नदी घाट पर महाशिवरात्रि के पावन बेला में मां गंगा का महाआरती और आस्था के महासंगम कार्यक्रम में लाखो भीड़ में सेवा शिविर लगा लोगो के बीच चाय बिस्कुट और चिप्स – कुरकुरे बांटी गई । उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह ने बताया की झारखंड सरकार के मंत्री सह पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा इस तरह के आयोजन कर शहर ही नही बल्कि पूरे राज्य में एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है और एसे आयोजन से अन्य हिंदू रक्षक के रूप जो सेवा कार्य करते है उन्हे सिख लेनी चाहिए ताकि हिंदू और हिंदुत्व का परचम लहराते रहे खासकर एसे गौरवपूर्ण कार्य करने के लिए और हिंदुत्व की मजबूती के लिए आदरणीय बन्ना जी को कोटि कोटि साधुवाद और इस पुनीत अवसर पर सनातन उत्सव समिति भी सेवा में अपना छोटा सा सहयोग तमाम श्रद्धालुओं के खासकर सनातनियो के बीच उनके किसी कार्य में सेवा कर टीम सनातन अपने आप को खुशनसीब समझता है और आगे भविष्य में भी इसे पुनीत कार्य होते रहे।।
पुनीत अवसर पर मुख्य रूप से प्रभात शंकर तिवारी, अप्पू तिवारी, ललित राव, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह , अभय सिंह, छोटू पंडित, बिरेन सोरेन, शुभम कुमार, आशीष मिश्रा, साहिल पति, सूरज कुमार, अमन सिंह, अमरप्रीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।