FeaturedJamshedpur
		
	
	
आशीष पाल के परिजनों से मिले मोदी।

जमशेदपुर। 15 जनवरी भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी आज भाजपा घोड़ाबांधा मंडल के उपाध्यक्ष आशीष पाल के घर गए एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात की।ज्ञात हो कि आशीष पाल के पिता का विगत दिनों निधन हो गया था।मोदी ने आशीष पाल एवं उनके परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी।इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय,घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल,बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह एवं जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन भी उपस्थित थे।
				

