आलिया भट्ट बनी ब्लेंडर्स प्राइड की नयी ब्रांड एंबेसडर
जमशेदपुर। ब्लेंडर्स प्राइड एक आकर्षक कैंपेन फिल्म मेड ऑफ प्राइड के साथ आलिया भट्ट का नए ब्रांड फेस के रूप में स्वागत करता है। यह कैंपेन फिल्म आलिया के कभी न थकने और कभी हार न मानने वाले रवैये और खुद का एक अलग व्यंितव बनाने के प्राइड को प्रदर्शित करती है। वह चकाचौंध करने वाली रोशनी की चुभन का मुकाबला करती हैं, वह चुनौतियों का प्रतीक हैं और सफलता की राह में लगातार आलोचना का सामना करते हुई आगे बढ़ती हैं और सफलता हासिल करती हैं। अपने मजबूत इरादे और लगातार कुछ नया करने की धुनवाली यह एक्टर वास्तव में ब्रांड की फिलॉसफी को पेश करती है, जो इस बोल्ड एवं सशक्त कैंपेन के साथ एक नया मोड़ ले रही है। लॉन्च के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि मै ब्लेंडर्स प्राइड का फेस बनकर रोमांचित हूं और इस प्रभावशाली फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं जो मेड ऑफ प्राइड की कहानी को खूबसूरती से पेश करती है। मुझे सच में विश्वास है कि प्राइड हमें चुनौतियों का सामना करने और सफलता के सफर में सिर उठाकर आगे बढ़ते रहने की ताकत देता है। इस घोषणा के बारे में बताते हुए, पर्नाेड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, “आलिया भट्ट की आज की युवा आइकन और हमारे फिल्म उद्योग में सबसे प्रतिभाशाली सितारों में से एक बनने की कहानी उन्हें ब्लेंडर्स प्राइड के हमारे नए ब्रांड एंबेसडर के लिए निस्संदेह सबसे अच्छा विकल्प बनाती है। हमारा नया कैंपेन आलिया के दमदार और मजबूत व्यंितव को पेश करते हुए अपना एक खास मुकाम बनाने के गौरव का जश्न मनाता है। ऐसी दुनिया में जहां सेफ चॉइस बनाना आसान होता है, वहीं हमारे नए कैंपेन का उद्देश्य आज के आत्म विश्वास से भरे उपभोक्ताओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है, जिससे उन्हें अपनी अलग पहचाने बनाने की प्रेरणा मिले और वे अपने जीवन में और आगे बढ़ें।