आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
चाईबासा: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा पूजा भट्टी साई कमेटी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा था। जिसमें आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने नाटक एवं झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा के के अवसर पर भीड़ भाड़ को देखते हुए, कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने के प्रति नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नाटक मंचन मंचन किया। इस नाटक को सभी ने पसंद किया। आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन बड़ाजामदा के प्राचार्य रंजन साहू ने बताया कि पूजा प्रतिमा आधार पर, कोरोना पीड़ित की पहचान एवं उसके प्रभाव से लोगो को बचाने में आगे आना होगा। साथ ही सभी को वैक्सीन लेना अत्यंत आवश्यक है। आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के बच्चे इसी तरह अपने जीवन कार्य में आगे बढ़ते रहे और इसी तरह अपने नाम के साथ माता-पिता और अपने शहर का नाम रोशन करें। इस नाटक में कलाकार के रूप में राज गुप्ता, नैतिक ठाकुर, शिवम गुप्ता, रागिनी कुमारी, निधि कुमारी, प्रीति सिंह, मुस्कान भारती, कशिश, दास, ममता लागोरी, सरोज तिरिया, शिवानी लोहार, खुशी लोहार, भगवती गोप, लक्ष्मी गोंड, आशिक मुंडा, नैतिक ताती, भाग लिया । उक्त अवसर पर आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के स्कूली बच्चों में एवम जनता में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया।