FeaturedJamshedpurJharkhand

आम लोगों की आवाज और चहेते बन चुके हैं डॉ परितोष

जमशेदपुर. जन संकल्प यात्रा के माध्यम से दर्शकों ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान गोविंदपुर गुड़ाबांधा बारी नगर में मिल रहा है अपार जन समर्थन पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान शेष नगर, कैलाश नगर, बारी नगर, राधिका नगर, कणपुटा मे लगातार ज़न सम्पर्क अभियान के तहत युवा प्रत्याशी डॉ परितोष कुमार को जिस तरह से अपार प्यार और स्नेह लोगों का मिल रहा है इससे स्पस्ट है कि जनता इसबार बदलाव के मूड में है. इस बार लगातार 10 वर्षो से जिस तरह से गोविंदपुर की जन समस्या को लेकर संघर्षशील रहने वाले डॉ परितोष कुमार को इस बार जनता ने मौका देने का फैसला कर लिया है.
डॉ परितोष ने कहा कि मैंने कभी भी राजनीतिक कारणों से लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास नहीं किया, मेरा सोच अपने लोगों के बीच उनका भाई, बेटा बनकर सुख दुःख का सहयोगी बनने का रहा है.

Related Articles

Back to top button