FeaturedJamshedpurJharkhandNational
आनंद मार्ग के कैंप ऑर्गेनाइजर (A+) सिद्ध कुमार 25 बार रक्तदान के लिए समानित
जमशेदपुर : आनंद मार्ग के कैंप ऑर्गेनाइजर A+ सिद्ध कुमार 25 बार रक्तदान किया एवं एक बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किए।
इस निस्वार्थ भाव से किए गए ईश्वर कोटि के कार्य के लिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सिद्ध कुमार ने पिछले 7 वर्षों में 25 बार रक्तदान एवं एक बार ब्लड बैंक के आह्वान पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया।
सिद्ध कुमार आनंद मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल रक्तदान शिविर के कैंप ऑर्गेनाइजर है। इनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है, इस ब्लड ग्रुप की जरूरत ब्लड सेंटर में हमेशा बनी रहती है कारण इसके रक्तदाता कम है ।