FeaturedJamshedpur

मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर मदीना मस्जिद ईदगाह मैदान के पास बिजली तार को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू

जमशेदपुर। ईदगाह मैदान मदीना मस्जिद के आस पास हाई टेंशन एवं लो टेंशन का खुला तार जो लगा हुआ था,कभी कभी आए दिन ईदगाह मैदान में खेल के दौरान हाई टेंशन वायर गिर जाता था और ट्रांसफार्मर का तार भी गिर जाता था जिसके वजह से मैदान में खेलने वाले बच्चों की जान को खतरा था इन्ही सब को देखते हुए समाज सेवी शाहिद परवेज ने ईदगाह मैदान में मैच के दौरान माननीय स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिल कर बिजली की तारो को अंडरग्राउंड करवाने का आग्रह किया था उसी समय माननीय स्वस्थ मंत्री ने बिजली विभाग को आदेश दिया के मदीना मस्जिद और ईदगाह मैदान के आस पास के ओपन बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए ताकि वहां से आने जाने वाले राहगीरों को और बच्चो को खेल के दौरान किसी भी दुर्घटना का सामना न करना पड़े इसी क्रम के आज से काम शुरू होने पर लोगो में खुशी का माहौल है और स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए लोकप्रिय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को खुशी का इजहार कर रहे है।आज बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री एसपी चौधरी और लाइनमैन मोहम्मद नौशाद एवं स्थानीय नागरिक शाहिद परवेज,मसून खान, आजादनगर थाना शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान,नूर इस्लाम,बबलू,अरबाज खान, मोहम्मद शमसुद्दीन, मास्टर मोहम्मद शोएब हो रहे कार्य की निगरानी में खड़े रहे और बन्ना गुप्ता को बहुत सारी बधाई दी।

Related Articles

Back to top button