FeaturedJamshedpurJharkhand
आदीवासी गोंड समाज समिति का होली मिलन समारोह 17 मार्च को : विजय गौड़
जमशेदपुर। आदीवासी गोंड समाज समिति द्वारा दिनांक 17.03.24 को गोलमुरी स्थित हो समाज भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है , इस अवसर पर विजय गोंड ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आदीवासी गोंड समाज समिति का होली मिलना समारोह का आया किया गया है समाज के सभी लोगो से अपील है की ज्यादा से जायद संख्या में इस होली मिलना समारोह में हिस्सा ले।