FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-24 में टाटा स्टील तकनिकी संस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा

रांची /जमशेदपुर। झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-24 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह रैडिसन ब्लू, राँची में 16/03/24 को आयोजित किया गया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार ने विजेता प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया।
गत 11 मार्च 2024 को आईएचएम राँची में उद्धाटन समारोह के साथ शुरू होकर राजधानी के पांच संस्थानों में आयोजित की गई। पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता में राज्य भर से चयनित कुल 237 प्रतिभागियों ने राज्य विशष्ट 14 ट्रेड में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया।
राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को इस साल फ्रांस के ल्योन शहर में आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड स्किल्स 2023-24’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

संस्थान टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टिट्यूट जो एन टी टी एफ एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग द्वारा संचालित किया जाता हैं के छात्रों द्वारा पुरस्कार विजेता प्रदर्शन इस प्रकार हैं
मेक्ट्रोनिक्स ट्रेड में, हमने झारखंड स्तर पर सभी तीन पदों पर कब्जा कर लिया:
1. ओम वर्मा 2. अभिषेक यादव, 3. मोहंती
इसके अलावा हमने इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन में पहला स्थान हासिल किया :
1. आशुतोष महतो।

Related Articles

Back to top button