आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय कमेटी की एक बैठक मैं पूर्वी सिंहभूम जिला टीम के गठन हेतु की गई जिसमें आगामी जिला टीम के चुनावी प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा विचार किया गया
जमशेदपुर। दिनांक 14 नवम्बर 2021 (रविवार) को आदिवासी हो समाज भवन गोलमुरी एवं विभिन्न जगहों से आए लोगों का राय लिया गया और साथ ही आज इस बैठक में सर्व सहमति से जयपाल सिंह सिरका को आगामी जिला टीम के गठन हेतु संयोजक मंडली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया जिनकी अध्यक्षता में ही आगामी आदिवासी हो समाज महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला टीम का गठन किया जाएगा इस बैठक को सफल कराने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, पूर्वी सिंहभूम जिला टीम के समस्त पदाधिकारीगण एवं विभिन्न जगह से आए समाज के बुद्धिजीवीगणों ने भाग लिया और सफल बनाया ।
बैठक में शामिल पदाधिकारीगण अर्जुन मु्दुईया( केन्द्रीय अध्यक्ष), यदुनाथ तियू (केंद्रीय महासचिव), चैतन्य कुंकल (केन्द्रीय कोषाध्यक्ष), रामेश्वर ताईशुम (केन्द्रीय संगठन सचिव), मानसिंह समड, प्रोफ़ेसर गीता सुंडी, संतोष पूर्ति ,मनोज मेलगांडी ,उपेन्द्र बानरा, रौशन पूर्ति, अजिंक्य बिरवा, बीरसिंह गुइया, रवि सवैयां ,लादू देवगम आदि शामिल हुये ।
धन्यवाद सह् जोहार
गोमिया सुंडी (जिलाध्यक्ष)
आदिवासी हो समाज युवा महासभा, पूर्वी सिंहभूम, जिला कमेटी