FeaturedJamshedpurJharkhand

आदिवासी उराँव समाज के तत्वावधान में हड़बोडा” अनुष्ठान का आयोजन

जमशेदपुर: आदिवासी उराँव समाज जमशेदपुर के तत्वाधान में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 5:00 तक जमशेदपुर के भुइयांडीह में स्थित बाबूडीह के ‘ महंगा ‘ ( आदिवासी शमशान घाट) में पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अपने पूर्वजो की आत्मा की शांति एवं परिवार के सुख-समृद्धि हेतु विधिवत “हड़बोडा” अनुष्ठान का आयोजन किया। इस दौरान समाधि अस्थल पर उपस्थित उनके परिजनों के द्वारा अपने घर से बने पकवान ,धूप-अगरबती एवं पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर काफी संख्या में समाज के महिला-पुरूष, बच्चे और बुजुर्गों उपस्थित हुए। इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा परंपरा के अनुरूप आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों के लिए खीचड़ी ,चना एवं पानी की व्यवस्था की गई। उराँव समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हो समाज और मुंडा समाज के लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राकेश उराँव, राज लकड़ा, अनूप टोप्पो, शम्भु मुखी, खुद्दु उराँव, गंगाराम तिर्की, रामू तिर्की, संतोष लकड़ा, परशुराम सामड, नंदलाल पातर, राजश्री नाग, गोमिया सुंडी, उपेन्द्र बानरा, रवि स्वैया, सुखराम लकड़ा, बहादुर कच्छप, किशोर लकड़ा, प्रकाश, करमू टोप्पो, बुधराम खालखोह ,गणेश कुजूर, रमेश सिंह, राजेन कुजूर समेत उरांव समाज, मुंडा समाज, हो समाज के अलावा समाजसेवी अनिल गागराई, ग् शिवचरण बारी, विनोद यादव अमित शर्मा, धनराज गुप्ता एवं काफी संख्या में लोग समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button