FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिमी सिंहभूम जिले 23 मंडलों भाजपायों नें मनाई पार्टी का स्थापना दिवस, लगी अटल बिहारी,लालकृष्ण अडवाणी व नरेंद्र मोदी के जिंदाबाद की नारा

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम,अपने पार्टी का स्थापना दिवस पूरे जिले के सभी 23 मंडलों में शनिवार को मनाई। जिला कार्यालय,चाईबासा में जिला अध्यक्ष संजू पांडे, सांसद गीता कोडा , पुराने सिहभूम जिले के पूर्व जिला अध्य्क्ष बिनोद श्रीवास्तव ,प्रदेश उपाद्यक्ष बड़कुंवर गागराई ,वरिष्ठ बुजुर्ग कार्यकर्ता बिजय अग्रवाल,रामजी तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी का झंडा फहराते हुए भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिन्दाबाद, डा श्यामा मुखर्जी जिन्दाबाद, अटल बिहारी बाजपेयी जिन्दाबाद, लाल कृष्ण आडवाणी जिन्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के नारों से जयगोष किया।कार्यालय भवन में पार्टी के महापुरुषों की चित्र में पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम गीत के साथ किया गया।पार्टी के जिला अध्य्क्ष संजू पांडे,सांसद गीता कोड़ा, प्रदेश उपाद्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने पार्टी के सिहभूम जिला के प्रथम अध्य्क्ष स्व0 शुभनाथ देवगम की पुत्री मंजू देवगम, पूर्व जिला अध्य्क्ष बिनोद श्रीवास्तव, स्व0 रुद्र प्रताप सारंगी के पुत्र पप्पू सारंगी, पूर्व विधायक स्व0 राधे सम्बरूई की पुत्री सुधा सुम्बरूई, पूर्व विधायक स्व0 पुतकर हेम्ब्रम की पत्नी विमला हेम्ब्रम, बुजुर्ग कार्यकर्ता बिजय अग्रवाल और रामजी तिवारी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर संजू पांडे ने सभी को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मूल पार्टी भारतीय जनसंघ पार्टी थी जो 21 अक्टूबर1951ई में गठित हुई थी, जिसके संस्थापक सदस्य डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प्रोफेसर बलराज मोदक,पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे।1977 में जनसंघ पार्टी का विलय जनता पार्टी में हुआ था । फिर 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी , अलग पार्टी बना जिसके प्रथम राष्ट्रीय अध्य्क्ष स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी बने थे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्मता मानव वाद का नारा, कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक देश एक निशान का आंदोलन करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के ध्येय को पूरा करने,भारतवर्ष को विकसित भारत बनाने के लिये किया गया और आज नरेंद्र मोदी की के नेतृत्व ने पार्टी कामयाब हो रही है।सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है,और आदरणीय नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सबका साथ सबका विश्वास यथार्थ में प्रमाणित हो गया है।हमसभी कार्यकर्ता संकल्प लेवें की मोदीजी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी परिश्रम करेंगें।बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पारिवारिक पार्टी है,एक एक कार्यकर्ता पार्टी के रत्न हैं,जिनका सम्मान और ख्याल पार्टी हर हमेशा रखती है।संचालन जिला महामंत्री प्रताप कटियार और धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री ने किया।बैठक में राकेश बबलू शर्मा,सन्नी पासवान,अनंत शयनम,अमित जायसवाल, अनिता सुम्बरई, नीला नाग, रूपा दास सिंह, बिनोदिनी बानरा, सुकमती बिरुवा, जानकी देवी, विप्लव सिंह, सुदेश राम, कामेश्वर विश्वकर्मा, दिलीप साव,राकेश पोद्दार,पवन शर्मा, अजय झा के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button