FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
आजसू पिछड़ा महासभा वर्ग मनायेगी 11 सितंबर को जगदेव बाबू की शहादत दिवस

जमशेदपुर: शनिबार को आजसू पिछड़ा महासभा वर्ग का संवाद वार्ता निर्मल गेस्ट हाउस में हुई जिसमे आजसू जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या, पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, प्रधान सचिव राजेश चौधरी, उपेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में पिछड़ा महासभा वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि आजसू पिछड़ा महासभा जमशेदपुर द्वारा पिछडो के मसीहा शहीद जगदेव बाबु के शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया है जिसमे आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, शिवपुजन मेहता, देवशरण भगत, समेत अन्य भाग लेंगे।।साथ ही पार्टी के उधेश्य और आन्दोलन की पठकथा लिख पिछडो के साथ राज्य सरकार द्वारा हो रहे अन्याय पर मुखर होकर जातीय जनगणना के साथ साथ राज्य में आरक्षण की मांग को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया है।
				
