FeaturedJamshedpurJharkhand

शिशु मंदिर में बच्चो को भाषा और संस्कार का ज्ञान दिया जाता है: विधायक समीर मोहंती

रिपोर्ट-विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सत्र 2021- 22 का कक्षा प्रवेश से नवम तक के विद्यार्थियों का परीक्षा फल घोषित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस दौरान विधायक में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलाकांत प्रमाणिक ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया. तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार महतो ने कक्षा प्रवेश से कक्षा नवम तक के परीक्षाफल का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया. विधायक ने 90% से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को 500 रुपया देकर पुरस्कृत किया. इसके अलावा सभी विद्यार्थियों के बीच विधायक द्वारा कलम का वितरण किया गया. विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित किया. साथ ही विधायक ने विद्यालय को दस कंप्यूटर देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत देश में बच्चों की टैलेंट की कमी नहीं है. भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसमें वर्तमान, भूत और भविष्य के लोग रहते हैं. विद्यार्थियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य तैयार करें सफलता अवश्य मिलेगी. इस मौके पर विद्यालय के सचिव अमित भारतीय, सह सचिव हरिप्रसाद रूंगटा, उपाध्यक्ष आलोक लोधा एवं लक्ष्मी नारायण दास, विद्यालय के संरक्षक कमल खंडेलवाल एवं अन्य सभी शिक्षक शामिल थे.

Related Articles

Back to top button