FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू ने बांटे गोबिंदपुर,परसुडीह, सरजामदा में बाटे लौकी और नारियल

जमशेदपुर। गुरुवार को आजसू पार्टी द्वारा आस्था के महान लोकपर्व छठ व्रत के शुभारंभ पर पार्टी के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के हाथो लौकी और नारियल का वितरण किया गया।
जिसमे गोबिंदपुर,जनता मार्केट, शिवाजी पार्क नियर एवियन स्कूल,राम मंदिर चौक पर वितरण किया गया वैसे ही सरजमदा स्थित चांदनी चौक, आईजीएल चौक, पर भी वितरण किया गया ,
उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की बिहार झारखंड ही बल्कि पूरे भारत के लिए यह एक बड़ा पर्व हो गया है और इसे शुद्धता का पर्व भी माना जाता है , एसे महान पर्व पर लोगो के बीच आस्था और विश्वास बना रहे ,साथ ही माताओं द्वारा निर्जला पर्व को लगातार छ दिनों तक माताएं बहन मनाती है और इस पर्व को लेकर खासा उत्साह रहता है और आजसू परिवार इस पर्व पर सेवा सहायता हेतु सदैव तत्तपरता के साथ में खड़ी रहेगी ,इसके लिए आजसू परिवार के सभी सदस्य आज से ही सेवा कार्य में जुट गए है इस कार्य में आजसू पार्टी के वरीय नेता संजय सिंह,शंभू शरण,मृत्युंजय सिंह,सुजीत सिन्हा, शैलेश सिंह,मंजू राज,संगीता कुमारी,रामशीस कुमार,मुकद्दर शर्मा, सुनिका सरदार,जितेंद्र सिंह,दिनेश कुमार,मनोज कुमार ठाकुर लक्ष्मण सिंह मुंडा,समेत अन्य लोगो का सहयोग सराहनीय रहेगा ।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी रवि शंकर मौर्या, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल, शेखर सहिस समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button