FeaturedJamshedpurJharkhand

आजसू छात्र मोर्चा के जिला इकाई का हुआ गठन अध्यक्ष बने

जमशेदपुर. गुरुवार दोपहर 11 बजे निर्मल गेस्ट हाउस में आजसू छात्र मोर्चा जिला इकाई का गठन हुआ, कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि कन्हैया सिंह ने कहा कि संगठन सीखने और नेतृत्व करने का सही कार्य छात्र ही दे सकते है, और किसी भी दल अथवा और पार्टी का रीढ़ छात्र ही होते है और यदि आपकी रीढ़ मजबूत है तो आप हर आंदोलन को जीत सकते है हर लड़ाई को भी जीत सकते है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए निरन्तर पार्टी हित मे छात्रों के आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी और जबाबदेही को प्रमुखता से कार्य करेंगे । कार्यक्रम में बातौर अतिथि मुन्ना सिंह ब्रजेश,अप्पू तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हेमन्त पाठक ने सभी को उनके जिम्म्मेदारियो का बोध कराते हुए पार्टी के नीति सिधान्तो से अवगत कराते हुए पार्टी की संविधान का शपथ दिलाते हुए बधाई और शुभकामनाये दिए । छात्र मोर्चा जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम इस प्रकार है। अध्यक्ष जगदीप सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागति, महासचिव राखाल महतो, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सिंटू सिंह,राहुल पाठक, कमल कुमार, जमशेदपुर नगर समिति, अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महासचिव – कुंदन कुमार झा, उपाध्यक्ष दीक्षा कुमारी, सचिव अभिषेक दुबे, लोकेश यादव, समीर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बने गोपाल लोहार, इस कार्यक्रम में कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक ,राजेश महतो,,साहेब बागति ,राहुल कुमार,मौसमी कुमारी ,हलीमा परवीन ,प्रवीण कुमार ,आकाश कुमार ,उदित कुमार ,विकास सोना,अभिषेक लोहार लक्ष्मण नाग,प्रकाश महतो इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button