आजसू के आंदोलन ने लाया रंग बनने लगी सड़क : कृतिवास मण्डल
जमशेदपुर। जमशेद जी के स्थापना दिवस पर चाईबासा बस स्टैंड से करनडीह बाजार गोलपहाड़ी सड़क मार्ग की मरम्मतीकरण शुरू हुआ। उक्त सड़क निर्माण के स्वागत में पहुँचे कृतिवास मण्डल के नेतृत्व में सक्षम अधिकारियो का स्वागत किया और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की हिदायत भी दी साथ बताया कि विगत 24 फरवरी को आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता से मिल 10 दिनों का अल्टिमेटम दे सड़क मरम्मती कराने का आग्रह किया था नही तो आंदोलन कर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने की चेतावनी भी दिया था। इसकी पहली कड़ी में उनके कार्यालय घेरने की रणनीति बन ही रही थी की पथ निर्माण कार्यपालक अभियंता ने आश्वस्त किया था कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे और 7 दिन में ही कार्य शुरू हो गया। इसलिए आजसू आभार व्यक्त करने और कार्य निर्माण में तेजी लाने पर स्वागत किया ,साथ ही कृतिवास मण्डल ने यह भी कहा कि रंग कराखाना से स्टेशन चौक सड़क मरम्मती के लिये नए सिरे से आंदोलन करेगी आजसू ,कृतिवास मण्डल ने क्षेत्रीय विधायक पर हमला बोलते हुए उनके कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें जनहित में कार्य करने और क्षेत्र को जनसमस्यायो के निरकाण करने की सलाह दिए अन्यथा उनके खिलाफ भी आंदोलन करने का बीणा उठा लिया है आजसू ने।
आज के कार्यक्रम में चन्द्रेश्वर पांडेय,तनवीर आलम उर्फ राजू,प्रवीण प्रसाद,अभय सिंह,अरूप मल्लीक,दिलीप कुमार ,लक्ष्मण बाग,समेत अन्य मौजूद थे।