FeaturedJamshedpurJharkhand

आगामी 45 दिनों में 45 रक्तदान शिविर एक साहसिक फैसला: सरयू राय

आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

ये हुई घोषणा
▪️ अगले माह होगा कवियत्री सम्मेलन
▪️ हर माह के चौथे शनिवार लगेंगे 31 वृक्ष
▪️ जून में होगा निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर
▪️ हर माह होगी गौ सेवा

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा का सत्र 2022-23 हेतु नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज साकची स्थित होटल सुख सागर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं मंच के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह में झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि शाखा ने 45 दिनों में 45 रक्तदान शिविर आयोजित करने का बेहद साहसिक फैसला लिया है, जो स्थानीय स्तर पर अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा. उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा हेतु आकृति व्हील्स कालीमाटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अपना सहयोग और समर्थन देने की बात कही. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह शाखा पूरे झारखंड में अपनी विशिष्ट कार्य शैली से अलग पहचान बनाएगी. आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा के द्वारा अपनी स्थापना के महज छह माह में पांच प्रांत स्तरीय पुरस्कार प्राप्त पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानियां ने कहा कि शाखा ने जनसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को करने की अपनी दृढ़ इच्छा-शक्ति का परिचय दिया है और यह दिखाया है कि इस शाखा में संभावनाएं बहुत है. उन्होंने अपने स्तर से शाखा के हर कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने हेतु यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

स्वागत सम्बोधन अध्यक्ष अंकिता लोधा ने और संचालन रितिका पुरिया ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्वेता गनेड़ीवाल ने दिया. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, कवियत्री सम्मेलन, 31 पेड़ हर माह के चौथे शनिवार लगाने सहित आनंद सबके लिए करेगी। आज शपथ ग्रहण से पूर्व संस्था ने जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला प्रांगण में सामूहिक गौ पूजा एवं सेवा करते हुए अपने सांगठनिक सत्र की शुरुआत की.

आदर्श विवाह सम्मान
आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा की अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि संस्था दहेज़ एवं आडंबर रहित विवाह करने वालों एक आदर्श विवाह सम्मान पत्र देगी। यह सम्मान सर्व समाज के लिए होगा। आज पहला प्रमाण पत्र आयुष्मति सोनामनी सोट और चिरंजीवी अभिषेक चंद्रा को दिया गया, जो आगामी दिनांक 22 अप्रैल को हल्दीपोखर में विवाह बंधन में बंधने जा रहे है।ये है नयी कार्यसमिति
अध्यक्ष : अंकिता लोधा,उपाध्यक्ष: लक्ष्मी शारदा, सचिव : श्वेता गनेड़ीवाल,सह-सचिव:आरती बगड़िया,कोषाध्यक्ष:सोनी पोद्दार,सलाहकार:प्रभा पाडीया, मीडिया-प्रभारी:ज्योति सोनी,संयोजकगण:-रक्तदान अंजलि तापड़िया,अमृतधारा एवं जनसेवा पूजा खंडेलवाल, कन्या भ्रूण संरक्षण एवं नारी चेतना रजनी पाडिया, रितिका पुरिया, पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान मेघा शर्मा, स्वास्थ्य प्रकल्प एवं अंगदान-देहदान अनीता महर्षि, शिक्षा प्राची अग्रवाल एवं समाज सुधार एवं मैट्रीमोनी बिंदु खिरवाल आदि ये थे उपस्थित
राष्ट्रीय पदाधिकारी विजय आनंद मूनका, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारी बजरंग लाल अग्रवाल, अरुण बांकरेवाल संतोष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, साकची शाखा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया,मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, ऊर्जा शाखा के नेतृत्वकर्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button