FeaturedJamshedpur

आगामी 19 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती में प्रकाश पर्व पूरे हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में मनाया जा रहा है

जमशेदपुर। कोविड-19 महामारी के कारण विगत वर्ष में नगर कीर्तन सिख संगठनों के द्वारा नहीं किया गया था परंतु अब परिवेश परिवर्तन हुआ है और कोरोना भी मध्यम गति से चल रहा है ऐसी परिस्थिति में झारखंड के सरकार से अपील है सिखों के लिए और पूरे संपूर्ण समाज के लिए नगर कीर्तन गाइडलाइन बनाते हुए नगर कीर्तन निकालने की अनुमति सशर्त दी जाए

कोररोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर कीर्तन को इजाजत दी जा सकती है
छठ पूजा महोत्सव में जब हिंदू धर्मावलंबी छठ घाट में अपना श्रद्धा और विश्वास के साथ महा छठ मनाएंगे उसी प्रकार नगर कीर्तन के आयोजन को भी दिया जा सकता है और यह झारखंड सरकार अभिलंब फैसला ले क्योंकि सरकार कोई फैसला लेती है जनहित के दबाव में आने के बाद निर्णय लेती है जिसके कारण वह की स्थिति बनी रहती है

उहापोह स्थिति को समाप्त कर नगर कीर्तन करने की इजाजत देने से सिख संगत संस्कार एवं सत्कार का प्रकाश पर्व को भी लोग खुशी से मना सकेंगे

मेरी सरकार से यही अपील है अभिलंब इसमें गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए
भवदीय
अभय सिंह
संगठन प्रभारी
धनबाद
सह
नागरिक सुविधा मंच झारखंड संरक्षक
सह
संरक्षक
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन झारखंड

Related Articles

Back to top button