आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम ,बिस्टुपुर में महा रुद्राभिषेक सम्पन्न, शिवलिंग पर जल चढ़ाने भक्तो की भीड़ उमड़ी
जमशेदपुर। आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में आज शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया । आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, मंदिर में ओम नमः शिवाय के मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव के प्रति समर्पण देखते ही बनता था, सुबह से ही भक्त पंक्ति बंद होकर फूल बेलपत्र दूध गंगा जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे थे भक्तों के सुगम दर्शन के लिए मंदिर कमेटी द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे, रात्रि 10:00 बजे से 1:00 बजे तक पंडित संतोष कुमार द्वारा पूजा अर्चना कर दूध दही बेलपत्र फलों के रस मधु गंगाजल हल्दी कुमकुम भस्म से पूजा अर्चना कर महा रुद्राभिषेक सम्पन्न किया गया एवं भक्तो के बीच प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष वाई श्रीनिवास,पी प्रभाकर राव, महेश राव, नानाजी, पी कुमार,सीएच रमना राव, राज शेखर, मनमद राव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।