आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुरम में 30 मई से चल रहे ब्रह्मोत्सवम की पूर्णाहुति संपन्न हुई ,तिरुपति की तर्ज पर 10 जून को बालाजी कल्याण महोत्सवम संपन्न होगी , तिरुपति से पुरोहित पहुंचे.
जमशेदपुर । आन्ध्र भक्त श्री राम मंदिरम में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के अंतिम दिन पंडित कोंडामचारुलु पंडित शेषाद्री पंडित केशवचारुलु ने नित्य कटना पूजा की एवं उसके उपरांत 8:00 सुबह दूध दही भी फलों के रस के साथ भगवान बालाजी का अभिषेकम किया सुबह द्वादश आराधना, पुष्पा यागम,यज्ञ शाला पूजा , पूर्णाहुति,ध्वजा अवरोहणंम, महा कुंभ प्रोकाशणंम पूजा की गई शाम को पुष्पक वाहन पर विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देने के लिए भगवान बालाजी नगर भृमण पर निकल कर वैकुंठ धाम मंदिर एवं एडीएल सोसायटी पहुंचे जहां जोरदार आतिशबाजी एवं गोविंदा गोविंदा के जयकारे के साथ भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया, पूजा अर्चना एवं पुष्प अर्पित कर भगवान बालाजी का दर्शन पाकर भक्त अभिभूत हुए प्रसाद का वितरण किया गया एवं वहां से वापस कदमा से विष्णुपुर राम मंदिर भगवान बालाजी पहुंचे जहां भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया