अवैध निर्माण का बिजली पानी का काटा गया कनेक्शन
जमशेदपुर. अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा नक्शा विचलन करने वाले भवनो पर शुक्रवार करवाई करते हुए कुल 06 भवनों का पानी काटने हेतु टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप बर्मामाइंस थाना क्षेत्रांतर्गत कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल G+1 अवैध निर्माण का बिजली पानी का कनेक्शन काटा गया ।
M plot अंकित अग्रवाल G+4 गोलमुरी ट्रैफिक थाना के पास का पानी कनेक्शन काटा गया। होल्डिंग संख्या 713 G+4 सीतारामडेरा का पानी कनेशन काटा गया।
होल्डिंग संख्या 709 G+5 का बिजली एवं पानी कनेक्शन काटा गया। होल्डिंग संख्या 106A G+6 सीतारामडेरा का बिजली एवं पानी कनेक्शन काटा गया ।
होल्डिंग संख्या 76 सीतारामडेरा का पानी कनेक्शन काटा गया ।
उक्त भवनों में नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा था । उक्त अभियान में जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के संयुक्त अभियान दल सामिल थे।