FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
अयोध्या में भगवान श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में समाज सभी पप्पू सिंह ने लड्डू वितरण किया

जमशेदपुर। भारत के इतिहास में नया स्वर्णम इतिहास जुड़ता हुआ।अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में (समाजसेवी) श्री पप्पू सिंह ने सोमवार को नेशनल हाईवे (NH33) में अपने समर्थकों के साथ लड्डू वितरण किया।

श्री पप्पू सिंह ने कहा आज जहां पूरे देश में सभी ओर उत्सव और त्योहार का माहौल बना है।भगवान प्रभु श्रीरामलला अपने घर अयोध्या आ रहे हैं। पूरा देश खुशमय और दिवाली माना रहा है। इस खुशी में आज हम सभी ने मिलकर लड्डू वितरण कर लोगों के साथ अपनी खुशी वक्त की.. जय श्री राम..।
				
