अमेज़न ने भारत की डिजिटल इकॉनमी और एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए की नई पहल की घोषणा
जमशेदपुर। अमेज़न ने एमएसएमई एक्सपोर्टर्स के लिए सीमा पार लॉजिस्टिक्स को आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं। ग्राहकों को विक्रेता ऑर्डर की तीव्र डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसी) के साथ सहयोग करने वाली पहली ईकॉमर्स कंपनी बन गयी हैं। एमएसएमई के लिए ईकॉमर्स अपनाने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए जेनरेटिव एआई संचालित व्यक्तिगत डिजिटल सहायक अमेज़ॅन सह एआई पेश किया हैं। मल्टी चैनल फुलफिलमेंट (एमसीएफ) के साथ डायरेक्ट टू कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांडों के लिए अपनी पूर्ति क्षमताओं को खोला हैं। ये सभी घोषणाएं अमेज़ॅन के सीईओ एंडी जेसी की जून 2023 में अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बाद की गई हैं। इस संबंध में 31 अगस्त गुरूवार को नई दिल्ली में आयोजित अमेज़ॅन सम्भव सम्मिट के चौथे संस्करण में भारत के प्रति अमेज़ॅन के भावी दृष्टिकोण को साझा करते हुए अमेज़ॅन के एसवीपी इंडिया और इमर्जिंग मार्केट्स अमित अग्रवाल ने कहा कि हम भारतीय बाजार में विकास और दीर्घकालिक संभावनाओं और भारत में लाखों उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को सेवा देने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं। हमने हाल ही में 2030 तक अपने सभी व्यवसायों में भारत में 15 बिलियन डॉलर के वृद्धिशील निवेश की घोषणा की थी और हम 21वीं सदी में भारत की प्रगति में भागीदार बने रहेंगे। अमेज़ॅन सम्भव, अमेज़ॅन द्वारा आयोजित वार्षिक वैचारिक नेतृत्वकारी शिखर सम्मेलन है जिसमें डिजिटल इंडिया के लिए अनंत संभावनाओं के उपयोग हेतु सर्वाेत्तम तरीकों पर जोरदार चर्चा के लिए नीति निर्माता, उद्योग के प्रतिष्ठित लीडर्स, स्टार्टअप और अमेज़ॅन लीडरशिप भाग लेते हैं। आयोजन के दौरान, अमेज़ॅन ने भारत हेतु किए गए अपने संकल्पों के अनुरूप, भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए श्रृंखलाबद्ध कई नई पहलों की घोषणा की।