FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटी बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

जमशेदपुर । रोटी बैंक की इकाई महिला शक्ति मंच के तत्वाधान मे भुईयाडीह मे महिला दिवस मनाया गया, जिसमे बागबेड़ा निवासी स्नेहा चंद्रवंशी सहित भुईयाडीह एवं अन्य क्षेत्र की तीन अन्य महिलाओं को उत्कृष्ट महिला का सम्मान प्रदान किया गया, यह सम्मान महिला मंच की संरक्षक रेणु सिंह एवं रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने प्रदान किया। सम्मान पाने वालो मे बागबेड़ा की स्नेहा चंद्रवंशी, भुईयाडीह से मंजू शर्मा, सुमित्रा कुमारी एवं बारीडीह से सरोज देवी शामिल है। स्नेहा चंद्रवंशी ने दो ऐसे अनाथ बच्चों को गोद लिया है, जिनके माता पिता दोनो की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी थी। उन दोनो बच्चो को गोद लेने के क्रम मे स्नेहा जो खुद शादी शुदा है और चार बच्चों की माता है, को ना सिर्फ अपने ससुराल से अपितु मायके से भी तिरष्कार का दंश झेलना पड़ा। परन्तु स्नेहा ने हिम्मत नहीं हारी और आज उन दोनो बच्चों की बेहतर परवरिश भी कर रही है। वहीं बारीडीह निवासी सरोज देवी स्लम बस्तियों मे गरीब महिलाओं को रोटी बैंक के पहल पर सिलाई कटाई का प्रशिक्षण देती है। खुद काफ़ी ग़रीबी मे रहते हुए इस काम को करके उन्हे आत्म संतुष्टि मिलती है। अन्य दो महिलाएं छाया नगर से जुड़ी है जो क्षेत्र के बच्चों एवं महिलाओं के लिए शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन करके उन्हे जागरूक कर रही है। इस अवसर पर मनोज मिश्रा ने कहा कि समाज मे महिलाएं आगे बढ़ रही है। हर क्षेत्र मे महिलाओं ने अपने झंडे गाड़े है। वहीं विशिंष्ट अतिथि अधिवक्ता सलावत महतो ने कहा कि सम्मान पाने वाली महिलाएं काफ़ी कम संसाधन मे रहते हुए भी समाज और देश के लिए काम आ रही है यह लोगो के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, अनिमा दास, सावित्री देवी, गीता देवी, रिंकी नाग, अंजू देवी, सोमवारी, शोभा देवी, रिमझिम, लखी, ईशा, रानी सहित काफ़ी महिलाएं शामिल रही।

Related Articles

Back to top button